बुधवार, 6 सितंबर 2023

IATA में कंट्री कोड IN और लखनऊ शहर LKO ही रहेगा

International Air Transport Association यानी IATA ग्लोबल एयरलाइन इंडस्ट्री है। IATA की स्थापना 19 अप्रैल 1945 को हवाना, क्यूबा में हुई थी। इस समय इसका मुख्यालय मॉनट्रियल, कनाडा में है। यह दुनिया के हवाई यात्रियों के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय और किफायती सेवाएं मुहैया कराती है। दुनियाभर की 240 एयरलाइन इसकी सदस्य्ता में जबकि मुल्कों की गिनती 195 है।

IATA ने दुनियाभर में 120 देशों को सुविधा प्रदान करने के लिए 50 से अधिक कार्यालय खोल रखे हैं, जो लगभग 120 देशों को सुविधा प्रदान करते हैं। संगठन की वेबसाइट के मुताबिक़ वर्तमान में दुनिया भर में 11,000 से अधिक एयरपोर्ट कोड हैं जिन्हे शहर कह सकते हैं।

IATA दुनिया के हर देश को 2 अक्षर का कोड अलॉट करता है और शहर के लिए 3 अक्षर का। मसलन INDIA वहां पर IN नाम से दर्ज है और हमेशा इसी नाम से रहेगा। BH नाम बहरीन को आवंटित किया जा चुका है। अगर शहरों की बात करें तो मुंबई के लिए सारी दुनिया में इंटरनेशनल ट्रेवल कोड BOM था और 1995 में इसे मुंबई किये जाने के बाद भी IATA की लिस्ट में इसका कोड नहीं बदला। इसी तरह मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई हुआ मगर इसका IATA कोड आज भी MAA ही है।
यहां एक और ख़ास बात बता दें। सारी दुनिया में लखनऊ नाम के 7 शहर हैं, जिनमे 3 लखनऊ अमरीका में, 2 ऑस्ट्रेलिया में, एक कनाडा में और एक लखनऊ हिंदुस्तान या भारत या कह सकते हैं कि इंडिया में हैं। मगर क़ाबिल ए फख्र बात ये है कि IATA ने इंडिया के लखनऊ को LKO कोड अलॉट किया है और हमेशा यही रहेगा।

2 टिप्‍पणियां:

'सफ़र में इतिहास' संग जो महसूस किया

'सफर में इतिहास' हाथ में आई तो ख्यालात का एक न थमने वाला सफ़र साथ हो लिया। मेरे लिए इस किताब का अनुभव बड़ा ही दिलचस्प रहा। किताब के पल...